
रायपुर (CGVARTA)। 08 अगस्त को गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 09 अगस्त से दिल्ली से हर शनिवार और 10 अगस्त 2025 से सीतामढ़ी से हर रविवार को चलेगी। दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच इसका नियमित संचालन होगा, और यह गाजियाबाद, टुंडला, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, रक्सौल जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
छत्तीसगढ़ के यात्रियों को कैसे मिलेगा लाभ
दिल्ली से बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए नई सस्ती और आरामदायक ट्रेन का विकल्प मिलेगा, जिससे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और अंबिकापुर के यात्री दिल्ली में आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे और आगे सीतामढ़ी व आसपास के क्षेत्रों तक पहुंच पाएंगे।
गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ जैसे मार्गों से होकर जाने के कारण, यह ट्रेन छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए किफायती और सीधा साधन बनेगी।
अमृत भारत 2.0 के स्लीपर और जनरल डिब्बों में कम किराए पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को फायदा होगा।
फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, आरामदायक सीटिंग और सुरक्षित शौचालय जैसी सुविधाएं लंबी दूरी की यात्रा को सहज बनाएंगी।
ट्रेन की विशेषताएं
- 130 किमी/घंटा की रफ्तार, बेहतर सुरक्षा के लिए नए सेमी-ऑटोमैटिक कपलर और फायर डिटेक्शन सिस्टम।
- इंटरनेट आधारित वॉटर लेवल इंडिकेटर और इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम जैसी हाईटेक सुविधाएं।
- पूरी तरह मेक इन इंडिया के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में तैयार।
- भारतीय रेल आने वाले समय में 100 और अमृत भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के यात्रियों को भी तेज, सस्ता और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।










