
रायपुर (CGVARTA)। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के मद्देनजर रविवार को मतगणना स्थल क्षेत्र की समस्त मदिरा (Liquor) दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने संतोषी नगर और भाठागांव (चंगोराभाठा), संतोषी नगर और भाठागांव व डुमरतराई, देशी मदिरा (Liquor) दुकान डुमरतराई व रायल बार एफ.एल.3 होटल बार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।