
रायपुर (CGVARTA)। राजधानी के ऑफिसर कॉलोनी में घर के भीतर चार्ज हो रही ईवी (EV) में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पास खड़ी दूसरी गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। हालांकि दमकल कर्मियों ने आग को बंगले में फैलने से पहले काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आईएएस सुधाकर खालको को चुनाव आयोग ने फिलहाल तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। बंगले में उनके परिजन (EV) को चार्ज में लगाकर बाजार चले गए थे, वापस लौटने तक यह हादसा हो गया। गंज थाना पुलिस ने बताया, आग देखने के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दी। हादसे में 2 बाइक भी बुरी तरह से जल गए।










