मुंबई (CGVARTA)। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस दौरान एक्टर के साथ उनका परिवार भी नजर आया। पत्नी सुनीता मुश्किल वक्त में उनके साथ साए की तरह रहीं। मंगलवार को एक्टर को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली लग गई थी।
अपनी रिवॉल्वर साफ करते वक्त एक्टर के पैर में मिसफायर से उनके घुटने में गोली लग गई थी। आनन-फानन में उन्हें मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनके पैर से गोली निकाली गई।