
रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में सरकार ने क्रिकेट अकादमी खोलने का रास्ता साफ़ करते हुए अब करीब 8 (7.96) एकड़ जमीन आबंटित करने का फैसला लिया है। ये जमीन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को नवा रायपुर (अटल नगर) के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में दी जाएगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्राम परसदा में ही स्थित है।
इस क्रिकेट अकादमी को खोलने के पीछे सरकार का मानना है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेगी।










