Featureछत्तीसगढ़

Loksabha Election : ब्लैकमनी और चुनावी गिफ्ट की 18002337002 पर करें शिकायत

रायपुर (CGVARTA)। Loksabha Election : देश में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद आयकर विभाग ने ब्लैकमनी बांटने और वोट के लिए मतदाताओं को प्रलोभन के लिए बांटे जाने वाले चुनावी गिफ्ट को लेकर भी कडा रुख इख़्तेयार किया है। आयकर विभाग ने इसके लिए टोल फ्री और मोबाइल नंबर जारी करते हुए 18 जिलों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है।

Loksabha Election : जानकारी के मुताबिक, टोलफ्री नंबर 18002337002 और मोबाइल नंबर 7587190001 पर शिकायत की जा सकती है। यहां 24 घंटे फोन किया जा सकता है। किसी भी तरह की शिकायत या सूचना मिलने पर आईटी की टीम त्वरित कार्रवाई करेगी। इसकी जिम्मेदारी आयकर विभाग के उप आयुक्त आशुतोष सिंह को सौंपी गई है।

Loksabha Election : वहीं प्रदेश के 18 जिलों में निगरानी के लिए आईटीओ स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी किए गए हैं। इसमें फोन और मैसेज कर जानकारी देने पर संबंधित सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखते हुए शिकायत की त्वरित जांच की जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी, ज्वेलरी और अन्य बेशकीमती सामानों का अवैध रूप से परिवहन होता है। इसे रोकने के लिए आयकर विभाग द्वारा स्पेशल टीम बनाई गई है।

Related Articles

Back to top button