Featureखेलछत्तीसगढ़

World Cup : भूपेश को भी चढ़ा फीवर, दर्शकों के साथ मौजूद…

रायपुर (CGVARTA)। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) सीरीज का फाइनल मैच अहमदाबाद में चल रहा है। इस मैच का फीवर दर्शकों के साथ भूपेश बघेल को भी चढ़ गया है।

World Cup: Bhupesh also got fever, was present with the spectators...

चुनावी थकान मिटने के बाद कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और भूपेश बघेल स्थित टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा, ताम्रध्वज साहू रायपुर के इनडोर स्टेडियम में मैच (World Cup) का आनंद ले रहे हैं।

World Cup: Bhupesh also got fever, was present with the spectators...

दरअसल, अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के साथ भूपेश बघेल भी एक्‍साइटेड हैं। इंडोर स्‍टेडियम में बड़ी स्‍क्रीन की व्यवस्था की गई है। उन्‍होंने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर लिखा- चक दे इंडिया, हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे।

World Cup: Bhupesh also got fever, was present with the spectators...

Related Articles

Back to top button