रायपुर (CGVARTA). छत्तीसगढ़ भाजपा में दिग्गज आदिवासी नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उनके कांग्रेस प्रवेश के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, साय के यह निर्णय पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। रमन सिंह ने कहा, वरिष्ठ कार्यकर्ता के छोड़ने पर पार्टी को नुकसान तो होता है। उन्हें मनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने लगातार कोशिश की।
कांग्रेस प्रवेश के दौरान सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान सीएम बघेल ने नंद कुमार का स्वागत किया।
Nand Kumar Sai से कांग्रेस को भी उम्मीद
आदिवासी नेता Nand Kumar Sai के कांग्रेस में जाने से आदिवासियों में भाजपा के भरोसे के सवाल पर साव ने कहा, आदिवासी समाज का भाजपा पर हमेशा से विश्वास रहा है। भाजपा ने लगातार आदिवासी समाज को सम्मान देने का काम किया है, लेकिन अब वे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं तो लाजमी है कांग्रेस को भी नंद कुमार साय से किसी प्रकार के फायदे की उम्मीद करती होगी।