Featureछत्तीसगढ़

Vinod Verma का दावा, गलत तरीके से कमाया हुआ एक पैसा नहीं

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Verma) ने ईडी की कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि उनके पास गलत तरीके से अर्जित धन का “एक पैसा” नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को पाटन विधानसभा से जोड़ते हुए भाजपा को हार का डर बताया तो रमन सिंह ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश को घेरा।

विनोद वर्मा (Vinod Verma) ने ईडी पर खुद के घर में डकैती का आरोप लगाया। विनोद वर्मा ने दावा किया कि मैंने ईडी को सोने के गहनों की पुख्ता जानकारी बिल समेत दी। बावजूद इसके ईडी ने मेरे घर से सारे गहनों को समेट लिया। विनोद वर्मा ने दावा किया कि, ”पिछले चुनाव में भी मुझे टारगेट किया गया था। ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया था। सीबीआई जांच के बाद मुझसे कई लोगों के नाम लेने को कहा, मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद जब कोर्ट में चालान पेश हुआ तो वो धारा ही हटा दी गई, जिसमें मुझे 65 दिन जेल में रखा गया था।”

Related Articles

Back to top button