छत्तीसगढ़
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री बने Vinod Sankhla

रायपुर (CGVARTA)। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन-छत्तीसगढ़ का प्रदेश मंत्री विनोद सांखला (Vinod Sankhla) को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आदेश समाज के प्रदेशाध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने की है। इस अवसर पर विनोद सांखला ने बताया कि उनकी प्राथमिकता समाज को एक पटल पर लाने एवं एकजुट करने पर होगी।