राष्ट्रीय

यूजीसी-नेट जून 2024 का रिजल्ट जारी, एप्लिकेशन नंबर से चेक करें स्कोेरकार्ड

नई दिल्ली | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यूजीसी-नेट जून 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है |  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों के लिए भारत के 280 शहरों परीक्षा का आयोजन किया गया था |  राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 4970 उम्मीदवार, सहायक प्रोफेसर के लिए 53,694 उम्मीदवारों को योग्य पाया गया है |  वहीं पहली बार पीएचडी में दाखिला के लिए आयोजित परीक्षा में 1,12,070 उम्मीदवारों को योग्य पाया गया है |

उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in  पर लॉग इन कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |  इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगइन में अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा भरना होना |  ये दर्ज करने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड का आप्सन आयेगा |  वहीं श्रेणीवार, विषयवार कट ऑफ जानने के लिए एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं |  यहां जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर, पीएचडी के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किया गया है |

https://x.com/ugc_india/status/1846949271339229221

 

Related Articles

Back to top button