छत्तीसगढ़

Ambulance में हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

डॉक्टर से फोन पर जानकारी लेकर कराया प्रसव

रायपुर (CGVARTA)। सरकार की और से चलाई जा रही संजीवनी 108 एंबुलेंस (Ambulance) में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी। 108 के कर्मचारियों ने डॉक्टर से फोन पर मार्गदर्शन लेकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया।

जानकारी के अनुसार रायपुर की आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द निवासी लता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की दोपहर 12:30 बजे परिवार के लोगों ने 108 (Ambulance) में सूचना दी। ईएमटी मलेश्वरी पटेल और पायलट ढलेश्वर साहू महिला के घर पर पहुंचे। महिला को एंबुलेंस से हाॅस्पिटल के लिए जा रहे थे। उसी दौरान पचपेड़ी नाका के पास लता यादव की प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई। इस दौरान बच्चे का सिर भी बाहर आने लगा था। पायलट ढलेश्वर ने गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा किया।

ईएमटी ने सुरक्षित कराया प्रसव

ईएमटी मलेश्वरी ने सूझबूझ से ईआरसीपी के माध्यम से डाक्टर से संपर्क किया। डाॅक्टर की सलाह के अनुसार प्रसव परिजनों की सहमति से शुरू की। कुछ ही पलों में लता ने दो शिशुओं को जन्म दिया। बच्चों की किलकारी गूंजते ही परिजनों ने भी राहत ली।

Related Articles

Back to top button