Feature

बाघ की दस्तक,ग्रामीणों में दहशत का माहौल, दो मवेशियों को अपना शिकार…

सूरजपुर | जिले के ओडगी क्षेत्र में बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है,, जहा बाघ ने दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया है,, दरअसल कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास उद्यान से विचरण करते हुए बार्डर क्षेत्र ओडगी के कुदरगढ़ रेंज में बाघ पहुंचा है,, जहा दो मवेशियों के शिकार की जानकारी के बाद सूरजपुर वन अमला और कोरिया वन अमले की संयुक्त टीम बाघ को ट्रेस करने में जुटी है,, जहा वन अमला जंगल से सटे गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने और मवेशी चराने जंगल की ओर नहीं जाने की अपील कर रहे हैं।

पंकज कमल,, डीएफओ सूरजपुर

Related Articles

Back to top button