Featureछत्तीसगढ़

Temperature : गिरा पारा; तीन दिन बाद फिर बादल छाने की संभावना

रायपुर (CGVARTA)। राज्य में उत्तरीय हवाओं से फिर एक डिग्री पारा (Temperature) गिर गया है। एक पश्चिमी विक्षोभ से हवा में 85 फीसदी तक नमी बढ़ गई है। इसके असर से आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को राजधानी में बारिश के बाद तापमान (Temperature) में कुछ कमी आई आ गई है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान जहां 32.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले कुछ दिन में फिर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। दिन व रात का तापमान फिर गिर गया।

केंद्र अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 32.0 18.9
बिलासपुर 31.6 16.4
पेंड्रारोड 31.7 15.6
अंबिकापुर 27.0 13.5
जगदलपुर 32.0 18.4
दुर्ग 32.2 16.4
राजनांदगांव 32.5 16.1

Related Articles

Back to top button