Featureछत्तीसगढ़

T20: भारत-आस्ट्रेलिया मैच, दर्शकों को इतना करना होगा खर्च…

रायपुर (CGVARTA)। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला जाएगा। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में यह T20 मैच 1 दिसंबर को होगा। T20 मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी।

गुरूवार को टिकटों के रेट जारी कर दिए गए। इस साल दर्शकों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि जनरल टिकटों की कीमत 3500 रुपए से शुरू हो रही है और 7500 रुपए तक है। शुक्रवार से सुबह 11 बजे से क्रिकेटप्रेमी पेटीएम और पेटीएम इनसाडर ऐप के माध्यम से अपना टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

वहीं, छात्रों को कीमत में छूट दी गई है, उन्हें 1000 रुपए में टिकट मिलेगी। छात्रों के लिए लगभग 1500 जनरल टिकट अपर गैलरी की आरक्षित की गई है। जनरल टिकट 4 कैटेगरी में बेचे जाएंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष जुबीन शाह ने बताया कि दर्शकों के बुकिंग के बाद बुढापारा में स्थित सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट मिलेगी। टिकट देने तिथि कुछ दिनों बाद घोषित की जाएगी। 2 साल से बड़े बच्चे का टिकट खरीदना पड़ेगा।

ये हैं टिकट के दाम

कैटेगरी अपर लेवल लोअर लेवल
जनरल 3500 4000, 5000 व 7500

स्टेडियम में कुल 44 हजार सीटें

जनरल स्टैंड
अपर लेवल: कुल 17927
लोअर लेवल: 22817

वीआईपी सीटें
प्लेटियम सीटें- कुल 429
सिल्वर सीटें- कुल 487
गोल्ड सीटें- 1085
कॉरपोरेट बॉक्स- कुल 20 (प्रत्येक में 20 सीटें)

Related Articles

Back to top button