समर्थकों के लिए सेंट्रल हॉल में लगाई गई एलईडी स्क्रीन, यहीं देख सकेंगे विधानसभा की कार्रवाई
रायपुर (CGVARTA)। Chhattisgarh Assembly. छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरू होगा। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर का निर्वाचन होगा। इसके लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं किसी अन्य सदस्य का नामांकन नहीं आने के कारण डॉ. रमन सिंह निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे। वहीं, संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद छत्तीससगढ़ विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सदन की कार्रवाई देखने के लिए दर्शक दीर्घा में इस बार विधायकों के परिजनों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा विधायकों के समर्थक सेंट्रल हॉल में एलईडी स्क्रीन पर सदन की कार्रवाई देख सकेंगे। 19 को शपथ ग्रहण के बाद 20 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
नए सदस्यों के स्वागत के लिए विधानसभा परिसर सजा
Chhattisgarh Assembly. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सचिवालय में षष्ठम विधान सभा के प्रथम सत्र की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा की षष्ठम विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करने के लिए विधानसभा परिसर को फूल मालाओं एवं रंगोली से सजाया जा रहा है। विधानसभा चौक का नये तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। विधानसभा परिसर को लोककला एवं लोक संस्कृति युक्त पेंटिग से शानदार तरीके से सजाया जा रहा है। सत्र के प्रथम दिवस सभी नव निर्वाचित विधायकों का मुख्य गेट पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर विधानसभा परिसर में छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं लोक संस्कृति पर केन्द्रित लोक नृत्यों की छटा भी देखने को मिलेगी।
केवल पास धारियों को ही मिलेगा प्रवेश
Chhattisgarh Assembly. विधानसभा में सत्र अवधि के दौरान केवल प्रवेश पत्र धारी लोगों को ही विधानसभा परिसर में प्रवेश की पात्रता रहेगी। प्रवेश पत्र धारी व्यक्तियों को अपने संस्थान का परिचय पत्र या आधार कार्ड रखना आनिवार्य होगा। विधान सभा परिसर एवं सभी दीर्घाओं में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। केवल विधायकों को ही VIP गेट तक जाने की अनुमति होगी। विधायकों के साथ आए कार्यकर्ता व उनके परिजनों के लिए विधान सभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में बड़ी स्क्रीन लगाकर सदन की सीधी कार्यवाही देखने की व्यवस्था की गयी हैं। उनका प्रवेश गेट क्रमांक-1 से होगा।