
रायपुर (CGVARTA)। शहर में एक ऑटो मोबाइल डीलर ने ग्राहक (Customer) को दूसरी गाड़ी देकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया, कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने ग्राहक रावतपुरा कॉलोनी निवासी नवीन दुबे को एक्टिवा 6जी न देकर एक्टिवा डीएलएक्स सीजी 04 पीए 4029 पंजीकृत करवा दिया। मामले में न्यायाधीश वैभव धृतलहरे के आदेश पर अपराध दर्ज किया गया है।