Featureछत्तीसगढ़

अस्पताल में हो रही धांधली, एक्स-रे के लिए 150 व डिजिटल एक्स-रे के लिए 300 रुपए तक शुल्क वसूल रहे

कोरिया |  जिला अस्पताल में एक्स-रे के लिए 150 व डिजिटल एक्स-रे के लिए 300 रुपए तक शुल्क वसूला जा रहा है। जबकि पहले जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिए 50 और 100 रुपए की रसीद कटाना पड़ती थी। अस्पताल में आए दिन एक्सीडेंट या हड्डी के चोट के केस के चलते एक्स-रे कराने मरीज पहुंचते है। पहले जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए 100 रुपए की रसीद कटाना पड़ती थी, लेकिन मरीजों की जेब पर बोझ बढ़ गया है।

 

बाजार में सामान्य एक्स-रे 300 रुपए और डिजिटल एक्स-रे 450 रुपए में होता है। यानी अस्पताल और बाजार के एक्स-रे में केवल 150 रुपए का अंतर है। ऊपर से 150 रुपए बचाने के लिए पहले पर्ची कटाने के लिए लाइन में लगकर घंटो समय की बर्बादी होती है। इसके बाद एक्स-रे कक्ष के बाहर लाइन लगानी पड़ती है। सुविधाओं के नाम पर मरीजों से कहा जाता है कि वे आयुष्मान कार्ड का उपयोग करें। वहीं 59 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए शुल्क कम है।

मामले में सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे आयुष्मान से निशुल्क किया जा रहा है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज, स्कूली बच्चों के लिए भी एक्स-रे फ्री है। अस्पताल में एक्स-रे शुल्क 300 रुपए लिया जा रहा है। जबकि बाजार में 400-450 रुपए डिजिटल एक्स-रे के लगते हैं। फिर भी डिजिटल एक्स-रे शुल्क में 50 रुपए कम करने का प्रस्ताव जीवनदीप समिति की बैठक में रखा जाएगा जिससे मरीजों व उनके परिजनों को कुछ राहत मिले।

बाइट -1,, प्रशांत सिंह,, सीएमएचओ,, जिला अस्पताल बैकुंठपुर

Related Articles

Back to top button