छत्तीसगढ़

Premprakash Pandey बोले, 3 महीने में 15% से ज्यादा बढ़ा बिजली का दाम

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय (Premprakash Pandey) ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा तीन महीने में बिजली की दरों में 15.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Premprakash Pandey ने कहा CSPDCL 2528 करोड़ के घाटे में

उन्होंने कहा, पिछले दरवाजे से बिजली की दरें बढ़ाई जा रही है। तीन महीने में बिजली दरों में 15.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। CSPDCL ने 2528 करोड़ रुपए के घाटे का अनुमान जताया है, जो अगले साल के लिए ट्रांसफर हो गया है। कुल मिलाकर घाटे का खेल हैं। घाटे को छुपाते हैं, जिसका नुकसान जनता को है।

Related Articles

Back to top button