Featureछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

PM 14 सितंबर को आएंगे रायगढ़

रायपुर (CGVARTA)। PM नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को कोंड़ातराई में जनसभा लेंगे। इस दौरान वे चार रेल लाइन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं प्रदेश में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे।

जनसभा की तैयारियां जोरों पर

लंबे समय बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचे रहे हैं। उनके जनसभा स्थल पर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। देश और प्रदेश केे कई वीवीआईपी 14 सितंबर को रायगढ़ में रहेंगे। उससे दो दिन पहले ही केंद्र से कर्ई टीमें व्यवस्था देखने पहुंच जाएंगी।

डीजीपी व मुख्य सचिव ने लिया जायजा

डीजीपी अशोक जुनेजा व मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभा स्थल का जायजा लिया। वहीं, इस दिन पीएम कई सौगातें भी देंगे। पीएम पेंड्रारोड से अनूपपुर तीसरी लाइन, चांपा-जामगा तीसरी लाइन, तलाईपाली एमजीआर लाइन और खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरीडोर 122 किमी को देश को समर्पित करेंगे।

122 किमी का रेल रूट

PM रेल कॉरिडोर का पूरा रूट 122 किलोमीटर का है, जिसमें मुख्य लाइन खरसिया से कारीछापर 44 किमी डबल लाइन, कारीछापर से धरमजयगढ़ 30 किमी सिंगल लाइन, स्पर लाइन 28 किमी सिंगल लाइन और फीडर रूट 20 किमी शामिल है। इन लाइनों के कारण प्रदेश का वो हिस्सा भी रेल कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है जो सालों से पिछड़ा हुआ है। तलाईपाली और खरसिया लाइन पर तो ट्रायल के बाद रैक लग रहे हैं। साथ ही खरसिया से धरमजयगढ़ रेल मार्ग में बनाये गए 9 स्टेशन का भी लोकार्पण हो सकता है।

Related Articles

Back to top button