Featureछत्तीसगढ़

किसानों की खुशहाली का माध्यम बनेगी PM Pranam Yojana: भाजपा 

रायपुर (CGVARTA)। पीएम प्रणाम योजना (PM Pranam Yojanaके शुभारम्भ को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में 27 जुलाई को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करने के साथ ही ‘पीएम प्रणाम योजना’ (PM Pranam Yojana) शुरू करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे।

चंद्रशेखर साहू ने बताया, छत्तीसगढ़ में 40 लाख से ज्यादा पंजीकृत किसान हैं। इनमें से लगभाग 21 लाख किसानों को ही सम्मान निधि का लाभ मिल पा रहा है। कांग्रेस शासन की लापरवाही और दुराग्रह के कारण 20 लाख से अधिक किसान यहां सम्मान निधि से वंचित हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किसानों के अपमान का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button