Featureछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दिया 41 हजार करोड़ का तोहफा

धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से बदलेगी खेती की तस्वीर

रायपुर (CGVARTA)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली से किसानों के लिए 41 हजार करोड़ रुपये की दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं का उद्देश्य देश में खेती को आत्मनिर्भर, आधुनिक और लाभकारी बनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अभियान किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा।

  • प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (₹30,000 करोड़)
  • दलहन आत्मनिर्भरता मिशन (₹11,000 करोड़)

छत्तीसगढ़ के तीन जिले हुए शामिल

इस राष्ट्रीय मिशन में छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा जिलों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा, “इन योजनाओं से प्रदेश की खेती-किसानी की तस्वीर बदलेगी और किसानों में आर्थिक सम्पन्नता आएगी।”

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

  • दलहन मिशन से देश के 2 करोड़ किसान परिवारों को लाभ होगा।
  • दाल उत्पादन और प्रोटीन सुरक्षा दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
  • 36 नई कृषि योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री साय ने बताया किसानों का फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, बोनस भुगतान और 2800 करोड़ रुपये की सिंचाई योजनाएं सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का प्रमाण है। उन्होंने कृषक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को ट्रैक्टर, उपकरण और अनुदान चेक भी वितरित किए।

नया भारत – आत्मनिर्भर किसान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर यह अभियान किसानों को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।” यह पहल न केवल किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी, बल्कि विकसित भारत के सपने को भी साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Back to top button