रायपुर (CGVARTA)। गुजरात स्टेट पिकलबॉल (Pickleball Championship) एसोसिएशन द्वारा 1 से 3 दिसम्बर तक अहमदाबाद में राष्ट्रीय पिकलबॉल चेम्पियनशिप (Pickleball Championship) प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने के लिए 14 सदस्यीय छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार को रवाना होगी। साथ छग पिकलबॉल (Pickleball Championship) के महासचिव रूपेंद्र चौहान को इस प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है।
ये करेंगे प्रतिनिधित्व
छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में जयेश अशफलिया, रुपेंद्र चौहान, महिलाओं में शिल्पी मटरेजा व भावना चौहान, आरसी मेश्राम, दिनेश जैन, राधेश्याम तांडी, लुकेश नेताम, अजय तांडी, अजय नायक, प्रेमशंकर, साक्षी चुग, मिली चुग, आकाश कुशवाहा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।