रायपुर (CGVARTA)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने 10 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री (Narendra Modi) वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंच, यहां से सेना के हेलीकाप्टर से सुबह 10 बजे वे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। ये कार्य करीब 7600 करोड़ रुपए के बताये जा रहे हैं।
रायपुर में पीएम (Narendra Modi) ने इन परियोजनाओं का किया शुभारम्भ
- जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ खंड की 33 कि.मी. लंबी 4 लेन वाली सड़क, आदि।
- एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर निर्मित 4-लेन की सड़क का लोकार्पण करेंगे।
- एनएच-130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास।
- प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
- केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित किया।
- प्रधानमंत्री कोरबा में 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत किया।