Featureछत्तीसगढ़

कुछ दी देर में राजधानी पहुंचेंगे Nadda

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मीं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda) 28 अक्टूबर से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 8.30 बजे से रात 10.30 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।

नड्डा (Nadda) रविवार 29 अक्टूबर को वे सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रायपुर जिला कोर ग्रुप के पदाधिकारियों की एकात्म परिसर में बैठक लेंगे। इसके बाद 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में वार्ड 52 में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वे डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह और पंडरिया में स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा में भी चुनावी सभा में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button