राजनांदगांव (CGVARTA)। बीते दिनों अधेड़ की संदिग्ध अवस्था हुई मौत (Murder) का पुलिस ने खुलासा किया। एसपी मोहित गर्ग ने बताया, 24 नवम्बर को ज्ञानचंद बाफना अरिहंत टॉवर राजनांदगांव को आटो चालक अफजल खान से एक टाइपशुदा और एक हाथ में लिखा पन्ना मिला है, जिसमें टाइपशुदा पन्ने को पढने पर जेल भेजने का डर दिखाकर उद्दापन करने की नियत से लिखा प्रतीत हुआ है।
Murder की जांच के लिए बनाइट टीम
एसपी ने जानकारी दी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पतासाजी के लिए तत्काल थाना स्टॉफ एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित की गई।
ये हुए गिरफ्तार
आरोपी दयाराम साहू छछानपहरी थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी, मनीष सुटेल महरूम थाना होगरगांव जिला राजनांदगांव, नितेश सेन बैलासरा गणेश मंदिर के पीछे वार्ड न. 15 राजनादगांव, प्रेमेन्द्र निर्मलकर रानीतराई रोड थाना देवरी जिला बालोद को पकड़ा गया।
हत्या कर फेंका शव
पूछताछ में आरोपियों ने प्रकाश गोलछा के फार्म हाउस में कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर उसे पिलाकर मारकर उसके शव को कार से पार्रीनाला के पास इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास ले जाकर फेंकना व उसके गमछा और जूता को रानी सागर तालाब में फेंकना बताया। आरोपियों के कब्जे से कोल्डड्रिंक का बोतल, जहर की शीशी, डिस्पोजल गिलास, रस्सी, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया गया।