रायपुर (CGVARTA)। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के सदस्य (तकनीकी) नरेश सालेचा सपरिवार बीते दिनों मनोहर गोशाला के रायपुर स्थित कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनोहर गौशाला के ट्रस्टी और जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अखिल जैन (पदम डाकलिया) से गौशाला में चल रहे पशु चिकित्सालय निर्माण, गौमूत्र पर हो रहे रिसर्च के साथ ही अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उनका कामधेनु माता के मोमेंटो के साथ सम्मान किया गया।
बीते दिनों श्री सालेचा सपरिवार खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला पहुंचे थे। उन्होंने कामधेनु माता के दर्शन कर यहां होने वाले रिसर्च की जानकारी ली थी।