Featureक्राइमछत्तीसगढ़

सुरेश जोशी Murder Case का मास्टर माइंड भी पकड़ाया

कोतवाली, सायबर सेल व RPF की संयुक्त टीम ने गोंदिया से किया गिरफ्तार

राजनांदगांव (CGVARTA)। शहर के पार्रीनाला इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास मिले शव की जांच पुलिस कर रही थी। इस दौरान हत्या (Murder Case) को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा के फरार होने की जानकारी मिली। पता साजी में आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे पकड़ने सायबर सेल राजनांदगांव व कोतवाली पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल राजनंदगांव के संयुक्त टीम को गोंदिया, नागपुर, महाराष्ट्र एवं दुर्ग, भिलाई, रायपुर की ओर रवाना किया। टीम ने आरोपी प्रकाश गोलछा को गोदिया (महाराष्ट्र) में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया।

Related Articles

Back to top button