नई दिल्ली (CGVARTA). कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने तमिलनाडु के बिजली मंत्री थिरु वी. सेंथिल बालाजी के कार्यालय में तलाशी के लिए एनफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट की कार्रवाई की निंदा की है।
Mallikarjun Kharge ने जताया विरोध
(Mallikarjun Kharge) ने कहा, ये डराने-धमकाने और परेशान करने के लिए केंद्र सरकार की बेशर्मी से भरी कोशिशें हैं। राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों का इस तरह से खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग मोदी सरकार की पहचान रही है। इस तरह की हरकतें विपक्ष को चुप कराने में कामयाब नहीं होंगी बल्कि ये मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ अपने लोकतांत्रिक संघर्ष को जारी रखने के विपक्ष के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करती हैं।