Featureछत्तीसगढ़

Mahtari Vandan Yojana: आवेदन करने में रायपुर टॉप पर, दुर्ग दूसरे और बिलासपुर तीसरे स्थान पर

राज्य में 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन

अंतिम दिन 20 फरवरी को ही 1 लाख 78 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीससगढ़ में सरकार महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के माध्यम से महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह सहायता राशि दे रही हैं। इसके लिए 20 फरवरी अंतिन तिथि थी। आखिरी दिन राज्य में 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरा। आवेदन भरने में पहले स्थान पर रायपुर, दूसरे स्थान पर दुर्ग, तीसरे स्थान और बिलासपुर जिला रहा। वहीं चौथे स्थान पर महासमुंद की महिलाएं आवेदन करने में आगे रही।

जिला – आवेदन की संख्या

रायगढ़ – 3,13,379
जांजगीर-चांपा – 2,88,939
बलरामपुर – 2,11,985
बलौदाबाजार – 3,49,681
कोण्डागांव – 1,36,680
कवर्धा – 2,54,876
सूरजपुर – 2,14,567
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – 95,089
गरियाबंद – 1,94,662
बेमेतरा – 2,63,711
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – 1,89,163
रायपुर – 5,63,413
राजनांदगांव – 2,58,198
सक्ती – 2,11,282
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई – 1,14,713
मुंगेली – 2,52,046
बालोद – 2,57068
दंतेवाड़ा – 56,636
धमतरी – 2,73,019
जशपुर – 2,29,631
कोरबा – 3,08,363
कांकेर – 2,47,109
बस्तर – 1, 90,357
दुर्ग – 4,21,701
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – 1,05,844
बिलासपुर – 4,12,716
सरगुजा – 2,39,129
कोरिया – 61,907
सुकमा – 52,324
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – 95,982
महासमुंद – 3,46,953
नारायणपुर – 27,503
बीजापुर से 35,465

Related Articles

Back to top button