Featureछत्तीसगढ़

Lok Sabha Election: भाजपा पहले इन सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्याशी…

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सूची पर लग सकती है मुहर

रायपुर (CGVARTA)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए आचार संहिता लगने में अब एक महीने का समय भी नहीं है। इसे लेकर भाजपा ने सभी राज्यों में तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ में गुरूवार को चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसमें कयास लगाए जा रहे हैं, 11 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election) के लिए प्रत्याशियों के नाम की चर्चा होगी। वहीं, जिन सीटों पर सिर्फ एक नाम का पैनल होगा उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगी।

बता दें, भाजपा ने सभी 11 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election) के लिए पर्यवेक्षकों की टीम गठित की थी। एक-एक टीम में तीन-तीन सदस्य शामिल थे। पर्यवेक्षकों की टीम ने बैठक में लोकसभा क्षेत्र को लेकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को सौंपी है।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा (Lok Sabha Election) में भी पार्टी नए चेहरों को मौका देगी। राज्य के 11 में से 9 सीटों के उम्मीदवार एकदम नए हो सकते हैं। जबकि दुर्ग से विजय बघेल और राजनांदगांव से संतोष पांडेय को पार्टी फिर से मौका दे सकती है।

Related Articles

Back to top button