Featureछत्तीसगढ़

liquor scam : ED ने फिर की कारोबारियों की संपत्ति अटैच

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में कथित liquor scam मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने आईएएस अनिल टूटेजा सहित कारोबारी अऩवर ढेबर, आबकारी विभाग के स्पेशल सेकरेट्री एपी त्रिपाठी व अन्य की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है।

liquor scam में ED ने टूटेजा की 14 संपत्ति की अटैच

ED के मुताबिक, 14 संपत्ति आईएएस अनिल टूटेजा की है, जिसकी क़ीमत 8.883 करोड़ रुपए है। इससे पहले एजेंसी ने 58 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की थी यानी अब तक 180 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच हो चुकी है।

liquor scam में ED ने अनवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

ED ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं एपी त्रिपाठी अभी ईडी की रिमांड में हैं। त्रिपाठी के अलावा त्रिलोक सिंह ढिल्लन भी ED की रिमांड में है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button