Featureछत्तीसगढ़

शराब घोटाला मामला : मास्टरमाइंड तक भी जरूर पहुंचेगा कानून : नितिन नबीन

रायपुर (CGVARTA)। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामला पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, भूपेश बघेल ने एक आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाया है। प्रथमदृष्टया तो यही प्रतीत हो रहा था कि अपराध तो पूर्व आबकारी मंत्री द्वारा किया गया, लेकिन मास्टरमाइंड तो अभी पीछे बैठा है। नबीन ने कहा कि कानून इतना मजबूत है कि उस मास्टरमाइंड को भी पकड़ निकलेगा। मास्टरमाइंड कतई नहीं बचेगा।

नवीन ने कहा कि 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला कांग्रेस शासन के समय ही तो सामने आया था और केंद्रीय एजेंसियाँ कई बार तो उनके पास भी रही है। विभिन्न राज्य सरकारों में जाँच एजेंसियाँ रही हैं। डॉ रमन सिंह की सरकार जाने के बाद भूपेश बघेल खूब शेखी बघारते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे; लेकिन 5 साल तक सरकार में रहते हुए वह क्यों कुछ नहीं कर पाए? उनके पास भी स्थानीय स्तर पर जांच एजेंसियां थी, लेकिन उनके पास तथ्य नहीं थे और आज तथ्य हैं, इसलिए घोटालों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही है।

Related Articles

Back to top button