Featureछत्तीसगढ़

leopard skin smuggling : बेचने निकले शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े

गरियाबंद (CGVARTA). छत्तीसगढ़ में शिकारी और वन्य जीवों की खाल तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गरियाबंद की छुरा पुलिस ने तेंदुए की खाल (leopard skin smuggling) के साथ 4 तस्करों को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली थी।

Smuggling कर बेचने की फिराक में घूम रहे थे आरोपी

पुलिस ने बताया, चारों तस्कर तेंदुए की खाल (leopard skin smuggling)  को लेकर बेचने जा रहे थे। तभी कोसमबूड़ा तिराहा चौक के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया है।  इस तरह पुलिस ने तस्करों के किए कराए पर पानी फेर दिया।

थाना छुरा एएसआई मोहन सिंह ठाकुर ने बताया, तस्करों के पास से एक तेंदुए की खाल के साथ दो मोटर साइकिल की जब्ती की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button