
रायपुर (CGVARTA)। रायपुर के समीप मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय (Khuteri Tank) में गुरूवार को दोपहर 3 युवक के डूबने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया तीनों युवक कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। एसडीआरएफ की टीम ने 2 युवकों का शव बरामद कर लिया है, तीसरे युवक की तलाश जारी है। अन्धेरा होने की वजह से एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया है।
(Khuteri Tank) जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक कलिंगा यूनिवर्सिटी नवा रायपुर में बी-टेक फोर्थ सेम के स्टूडेंट हैं, जो की घूमने के लिए जलाशय गए थे। रेस्क्यू के दौरान दो लड़कों का शव बरामद हो चुका है। आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु जायसवाल का शव बरामद हो चुका है, तीसरा आदित्य झा है जिसकी बरामदगी नहीं हो पाई है। (Khuteri Tank) रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया है। तीनों बिहार के निवासी थे, थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जा रहा है।