Featureछत्तीसगढ़

Biranpur Violence पर बोले ईश्वर-‘मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं जनता के साथ कैसे न्याय कर पाऊंगा’

डिप्टी सीएम ने विधानसभा में की सीएम जांच की घोषणा

रायपुर (CGVARTA)। बीते दिनों छत्तीससगढ़ के बिरनपुर में हुई हिंसा (Biranpur Violence) का मुद्दा विधानसभा में गूंजा। हिंसा में पीडि़त पिता व साजा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने ध्यानाकर्षण के जरिए इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने नामजद शिकायत के बाद भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा, मैं खुद जनप्रतिनिधि हूं। यदि मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं जनता के साथ कैसे न्याय कर पाऊंगा। साहू की सीबीआई जांच की मांग पर डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मामले की एसआईटी बनाकर जांच की जा रही है। फिर भी एक पराक्रमी पिता के हृदय का दर्द है, इसलिए सीबीआई जांच की घोषणा करता हूं।

(Biranpur Violence) विधायक साहू ने सदन में पूछा, अप्रैल में भुवनेश्वर साहू की हत्या में 36 आरोपी के नाम सामने आये थे। इनमें 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, बाकी आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुए? इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, एक समाज के चार स्कूली बच्चों के बीच विवाद की स्थिति के बाद समाज ने सुलह के लिए बैठक रखी थी। इस बैठक के बाद भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि अंजोर यदु ने घटना की शुरुआत की थी, लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं की गई। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, यह अद्भुत संयोग है कि न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते उनके पिता आज सदन में अपनी बात कह रहे हैं। इस प्रकरण में विवेचना जारी है। जिनके खिलाफ उचित प्रमाण मिले वह जेल में हैं, परंतु जिनके संदर्भ में ऐसा नहीं हुआ, उनकी विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button