रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में सरकार ने आधी रात के बाद आईपीएस अफसरों का तबादला (Transfer) कर दिया। इसमें कई जिलों के एसपी, आईजी सहित बटालियन में पदस्थ अधिकारी शामिल हैं।
अमरेश मिश्रा रायपुर आईजी
जारी (Transfer) सूची के अनुसार रायपुर आईजी का प्रभार अमरेश मिश्रा को दिया गया है। अमरेश मिश्रा पहले रायपुर के एसपी भी रह चुके हैं, लिहाजा उन्हें सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को डीआईजी सशत्र बल कांकेर की जिम्मेदारी दी गई है।
इन्हें पीएचक्यू भेजा
(Transfer) डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
काबरा पीएचक्यू, रविशंकर संभालेंगे परिवहन
(Transfer) आईपीएस दीपांशु काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। आईपीएस डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
पारुल माथुर सहित इन्हें भी नई पोस्टिंग
(Transfer) बालाजी राव सोमावर, पारुल माथुर, केएल ध्रुव, सदानंद कुमार, गिरजाशंकर जायसवाल, एमआर अहिरे को भी नई पोस्टिंग मिली है।
इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।