Featureछत्तीसगढ़

Maharashtra से लाया गया अवैध धान सीमा में पकड़ाया

मोहला (CGVARTA)। (Maharashtra) राज्य में धान की कीमत के चलते अवैध तरीके से खपाने का काम शुरू हो गया है। मोहला में महाराष्ट्र (Maharashtra) से लाया जा रहा धान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पिकअप MH33T3406 पकड़ा। इस पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं।

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर अधिकारियों ने वाहन के ड्राईवर मोहम्मद इरफान और उनके साथी सोम उइके को 60 बोरी में 24.00 क्विंटल धान सहित पकड़ा। आरोपी धान लेकर एकटकन्हार मोहला निवासी मुकेश पाल के पास ले जा रहा था। इस आधार पर धान को जप्त कर वाहन के साथ थाना मोहला के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, सहायक खाद्य अधिकारी संजय कौशिक खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, हेमंत नायक, संदीप कसेर एवं पटवारी कोसरे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button