रायपुर (CGVARTA)। नवा रायपुर के कई सेक्टरों और गांवों में अवैध शराब (Illegal liquor) की बिक्री चरम पर है। इस संबंध में नवा रायपुर के प्रभारी आबकारी अधिकारी कौशल सोनी की निष्क्रियता इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में शराब कोचियों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ रही है। इससे प्रभारी अधिकारी के लेनदेन की बू आ ही है।
सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र से इतर अधिकारी ने नवा रायपुर क्षेत्र में छापामार कर अवैध शराब (Illegal liquor) बिचौलियों को पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के नए डीसी विजय सेन शर्मा क्या कार्रवाई करते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा? लेकिन कार्रवाईयों के बाद भी लगातार शराब की अवैध बिक्री क्षेत्र में विभाग की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।