छत्तीसगढ़
Navapara शराब दुकान में ओवर रेटिंग से चल रही अवैध कमाई

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ (Navapara) में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा बहुमत में है। अब सरकार के गठन का इंतज़ार है। इसी बात का फायदा प्रदेश के शराब दुकान संचालक उठा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी से लगे नवापारा (Navapara) शराब दुकान में शराब की बोतलों पर ओवर रेटिंग की खबर सामने आ रही है।
यहां पर 110 रुपए में मिलने वाला देसी शराब का पौवा 140 रुपए में बिक रहा है। ये हाल जब राज्य के एक शराब दुकान से सामने आ रही होगी तो, अन्य दुकानों में हो रही अवैध वसूली की राशि आखिर कहां जा रही होगी। अब आने वाला समय ही बताएगा, इन दुकानों में चल रही अवैध कमाई पर क्या कार्रवाई होती है।