रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) आज राजधानी से मणिपुर स्थांतरित होने के बाद शपथ ग्रहण के लिए रवाना हुई। इससे पहले उनके एक आदेश की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है। (Governor Anusuiya Uike) राज्यपाल वा कुलाधिपति के रूप में अनुसुईया उइके ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति कर दी।
राजभवन सचिवालय ने दी जानकारी
राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्राॅनिक्स के प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त कर दिया।
1 अप्रैल को खत्म हो रहा केसरी लाल वर्मा का कार्यकाल
उल्लेखनीय है कि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा का कार्यकाल 1 अप्रैल 2023 को पूर्ण हो रहा है। कार्यकाल के उपरांत कार्यभार करने की ग्रहण करने की तिथि से प्रोफेसर शुक्ला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नये कुलपति होंगे। राज्यपाल ने इस संबंध में 14 फरवरी 2023 को आदेश जारी कर दिया है।