Featureराष्ट्रीय

पवन मुंजाल के घर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का शक

नई दिल्ली (CGVARTA)। (ED) प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के घर पर मनी लॉन्ड्रिंग के शक में छापेमारी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ED ने मुंजाल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है।

ED ने DRI से इनपुट पर की कार्रवाई

ED ने यह कार्रवाई डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मामले से इनपुट मिलने के बाद की। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। ईडी की कार्रवाई की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब 4% की गिरावट देखी गई है। यह 3083 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने की कार्रवाई

NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने मंगलवार सुबह NGO टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के नौ इलाकों में छापेमारी की। मामले से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति के घर और दफ्तरों में तलाशी ली गई। यहां से पैसों के लेनदेन से जुड़े कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। NIA की छापेमारी अब तक जारी है।

 

Related Articles

Back to top button