
रायपुर (CGVARTA)। दिल्ली में ईडी (ED) के अधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सीबीआई ने ईडी (ED) के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यहां भी एक्सटॉर्शन की बात होती है। यहां भी सही जांच किया जाए तो बहुत लोगों को एक्सटॉर्शन करके यह काम हुआ है।
सीएम ने कहा, दूसरी बात महादेव ऐप की बात है तो छत्तीसगढ़ में हमने कार्रवाई की है। यह लोग हमको बदनाम करने की कोशिश करने में लगे हैं। बड़ी बात यह है कि महादेव ऐप को बंद भारत सरकार कर सकती है, राज्य सरकार नहीं कर सकती है। बीजेपी और केंद्र सरकार बताए कि यह बंद करेंगे कि नहीं करेंगे और नहीं कर रहे हैं तो उनकी हिस्सेदारी क्या है।