रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ के नशे का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि दिल्ली का ड्रग्स (Drugs) माफिया रायपुर के युवाओं को कोरियर से नशा भेजता था। कोरियर से म्याऊ-म्याऊ के नाम से चर्चित एमडीएमए (ड्रग्स) (Drugs) लोकल पैडलर के पास पहुंचता है। फिर पैडलर ग्राहकों तक पहुंचाता है। इसका खुलासा सिविल लाइन इलाके में पकड़े गए एक ड्रग्स पैडलर ने किया। पुलिस आरोपी के लोकल नेटवर्क खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक शंकर नगर ओवरब्रिज के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए दीपांकज मोहंती को पकड़ा है। उसके पास से 4.31 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (Drugs) बरामद हुआ। ड्रग्स 9 अलग-अलग पैकेट में थे। आरोपी मूलत: बैकुंठपुर कोरिया का रहना वाला है, लेकिन रायपुर में शंकर के वेलकम हाइट में रहता था। उसके पास से पुलिस ने आईफोन, एलसीडी जब्त किया है। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
200 पुडि़या खप जाते हैं हर माह
सूत्रों के मुताबिक हर महीने आरोपी दीपांकज के पास दिल्ली से इतना ड्रग्स (Drugs) आता था, जिससे 200 पुडि़या बन जाते थे। इसे परमानेंट ग्राहकों के पास भेज देता था। पुलिस आरोपी के मोबाइल के कॉल डिटेल, वाट्सऐप मैसेज आदि की जांच कर रही है। इससे उसके रेग्यूलर ग्राहकों की जानकारी मिल जाएगी।
कौन है आकाश
आकाश भारद्वाज दिल्ली का रहने वाला है। रायपुर में उसकी शादी हुई है। दिल्ली में वह एमडीएमए कंज्यूमर था। रायपुर आने के बाद उसने ड्रग्स (Drugs) बेचना शुरू कर दिया। पार्टियों में जाकर उसने युवक-युवतियों को अपना ग्राहक बनाया। इसके अलावा कई पैडलर भी बनाए, जो केवल कुछ खास स्थानों पर जाकर ग्राहकों को ड्रग्स देते थे।
आकाश जा चुका है जेल, कई बार आया नाम
5 फरवरी 2022 को बिलासपुर पुलिस ने आकाश भारद्वाज और आदर्श अग्रवाल को एमडीएमए ड्रग्स (Drugs) के साथ पकड़ा था। दोनों जेल गए थे। 25 अगस्त 2022 को खम्हारडीह इलाके में रायपुर पुलिस ने दिल्ली के आकाश भारद्वाज और गौरव सहगल सहित खम्हारडीह निवासी सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। इसी तरह सितंबर 2023 में राजेंद्र नगर के जय राजपाल को पुलिस ने पकड़ा था। उसने भी आकाश से ही ड्रग्स खरीदने का खुलासा किया था।
पहले भी आ चुके हैं मामले
पिछले साल देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाले युवक और उसकी महिला पार्टनर को एयरपोर्ट में पुलिस ने पकड़ा था। दोनों के पास ड्रग्स (Drugs) मिला था। उस ड्रग्स को भी एक कोरियर कंपनी से मंगाया था। इसकी शिकायत कोरियर कंपनी वाले ने थाने में की थी। इसी तरह तेलीबांधा में रहने वाले युवक ने मैक्सिको से मैजिक मशरूम जैसा मादक पदार्थ भी पोस्टल आर्डर से मंगाया था।