Featureछत्तीसगढ़

दिवाली मिलन समारोह सीएम विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार दौरा

बलौदाबाजार |  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलौदाबाजार दौरे पर पहुंचे हैं. सीएम यहां दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे हैं और यहां की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. सीएम गुरुवार को बलौदाबाजार पहुंचने वाले थे लेकिन उनका दौरान अचानक रद्द हो गया था.

सीएम विष्णुदेव साय आज पहली बार बलौदाबाजार जिले के दौरे पर आने वाले हैं. सीएम जिले को कुल 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा करने वाले हैं.

http://Diwali get together ceremony CM Vishnudev Sai’s visit to Balodabazar

7 नवंबर को मुख्यमंत्री के बलौदाबाजार दौरे को कुछ प्रशासनिक कारणों और राज्य में अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के चलते रद्द किया गया था. हालांकि, अब मुख्यमंत्री ने अपना दौरा पुनः निर्धारित कर लिया है और आज जिले में पहुंचकर विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे.मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे से जिलेवासियों में खुशी की लहर है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार दौरा मुख्य रूप से दिवाली मिलन समारोह के साथ भूमिपूजन और लोकार्पण करना, जिले में चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और आगामी योजनाओं की घोषणा करने के लिए है. मुख्यमंत्री इस दौरे में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, जिनमें सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं. मुख्यमंत्री किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button