नई दिल्ली (CGVARTA)। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Crypto Investors) का भाव इस साल 50 हजार डॉलर के स्तर पर पहुंच सकता है। इसी तरह बिटकॉइन की कीमत अगले साल यानी 2024 के आखिर तक 1.20 लाख डॉलर के स्तर तक पहुंच सकती है।
ब्रोकरेज फर्म स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने सोमवार को यह अनुमान व्यक्त किया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बिटकॉइन की कीमत में आई हालिया तेजी के बाद बिटकॉइन माइनर्स (Crypto Investors) को प्रोत्साहन मिल सकता है।
Crypto Investors का अप्रैल का अनुमान
स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने अप्रैल में अनुमान लगाया था कि बिटकॉइन का भाव 2024 के आखिर तक एक लाख डॉलर के पार पहुंच सकता है। हालांकि, अब बैंक के शीर्ष एफएक्स एनालिस्ट्स में से एक जियोफ केंड्रिक को लगता है कि बिटकॉइन के भाव में और 20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
80 प्रतिशत तक उछला भाव
बिटकॉइन का भाव में इस साल की शुरुआत से अब तक 80 फीसदी तक का उछाल देखे को मिला है। हालांकि, 30,200 डॉलर का मौजूदा भाव इस क्रिप्टो टोकन के 69,000 डॉलर के ऑल-टाइम हाई की तुलना में आधा से भी कम है। नवंबर 2021 में इस क्रिप्टो टोकन के दाम ने 69,000 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था।
क्रिप्टो मार्केट के लिए बुरा रहा था साल 2022
साल 2022 क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत बुरा रहा था जब सेंट्रल बैंकों के ब्याज दर में वृद्धि एवं एफटीएक्स एक्सचेंज के डूबने से क्रिप्टोकरेंसी जगत में बड़ा भूचाल आ गया था। इस भूचाल की वजह से निवेशकों के अरबों डॉलर डूब गए।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड का मानना है कि बिटकॉइन की माइनिंग करने वालों को बिजली, सुपर कम्प्यूटर से जुड़े अन्य खर्चों को निकालने के लिए कुछ बिटकॉइन बेचने पड़ सकते हैं, जिससे दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है।
केंड्रिंक का अनुमान है कि माइनर्स ने हाल में अपने 100 फीसदी कॉइन को बेच दिया है। उनका कहना है कि अगर बिटकॉइन की कीमत 50,000 डॉलर के आसपास पहुंच जाती है तो माइर्स महज 20-30 फीसदी कॉइन की ही बिक्री करेंगे।