Featureछत्तीसगढ़

Counting Countdown : दोपहर 12 बजे के बाद साफ होगी तस्वीर

90 विधानसभा में 1181 प्रत्याशी थे मैदान में

रायपुर (CGVARTA)। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान का नतीजा (Counting Countdown) रविवार को आएगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगड़ना कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 7 बजे स्थल में उपस्थित होने कहा गया है। वहीं सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक स्थिति लगभग स्पष्ट हो सकती है।

Counting Countdown : छह सीटों के मतों की गणना 21 टेबल पर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि प्रत्येक हाल में मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के छह सीटों की मतगणना के लिए 21 टेबल बनाए गए हैं। जिसमें पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल और भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट शामिल हैं।

हार जीत का अंतर 200 से कम तो डाक मतपत्रों की री-काउंटिंग

(Counting Countdown) मतगणना के दौरान सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद यदि हार जीत का अंतर 200 से कम रहा, तो डाक मत पत्रों की फिर से री काउंटिंग होगी। भले प्रत्याशी या उनके एजेंट शिकायत न करें। मतगणना के दौरान तैनात प्रेक्षकों की निगरानी में उस सीट पर डाक मत्रों से मिले वोटों का पुनरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान प्रत्याशी या फिर उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

इतने प्रत्याशी
कुल प्रत्याशी 1181
पुरुष प्रत्याशी 1025
महिला प्रत्याशी 155
थर्ड जेंडर 1
पार्टीवार प्रत्याशी
कांग्रेस 90
भाजपा 90
आप 55
जकांछ 75
बसपा 59
निर्दलीय 430
गैर मान्यता दल 382

 

Related Articles

Back to top button