रायपुर (CGVARTA)। कांग्रेस नेता जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, उससे साफ हो चला है कि कांग्रेस (Congress) छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है। भूपेश सरकार को अपने शासनकाल के कर्मों की सजा का डर सता रहा है। अरुण साव ने कहा कि 75 पार का दावा करने वाले कांग्रेसियों (Congress) को अब अपने उम्मीदवारों की बाड़बंदी की मशक्कत करनी पड़ रही है, यह तथ्य कांग्रेस की हार के डर का सत्य है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पांच साल तक भरोसे का ढोल पीटते रहने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं को अपने उम्मीदवारों पर जरा भी भरोसा नहीं रह गया है। वे चुनाव नतीजे आने से पहले ही बाड़ाबंदी के पुख्ता इंतजाम में दिन-रात बेचैन हो रहे हैं। शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उत्साह का प्रदर्शन कर जीत का विश्वास जताया।