
राजनांदगांव (CGVARTA)। राजनांदगांव में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम की (Security) सुरक्षा व्यवस्था का कलेक्टर व एसपी ने जायजा लिया। यहां पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को सुरक्षा (Security) की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर राजनांदागंव डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन व चेक लिस्ट के अनुसार बिंदुवार जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीएम अरूण वर्मा और अन्य शासन-प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।