रायपुर (CGVARTA)। Chhattisgarh में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज है। सीनियर कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव नहीं लड़ने के मन में हैं। क्योंकि उनकी सीट से उनके बेटी पंकज शर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सामने दावेदारी पेश की है।
पंकज शर्मा बिरगांव नगर निगम के महापौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में टिकट के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा। इस दौरान पंकज शर्मा ने कहा ग्रामीण की जनता के साथ पांच सालों से हमारा सीधा जुड़ाव है। जनता ने हम पर भरोसा जताया है, जनता की सेवा करने अब चुनावी मैदान पर उतरने आया हूं।